Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

​बीवीएम ,यूएसएन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दुर्गा अष्टमी का पावन त्योहार « 30/Sep/2025

भारतीय विद्या मंदिर , ऊधम सिंह नगर में दिनांक 30 सितंबर, 2025 के दुर्गा अष्टमी के परम पावन त्योहार को आध्यात्मिकता के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष में विशेष प्रात कालीन सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के संस्कृत के अध्यापक श्री राजकुमार ने मांँ दुर्गा के नव स्वरूपों का  बखान करते हुए संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत रंगिया गया मेरी माँ अति सुंदर भजन ने  सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने सभी को दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई दी तथा उन्होंने अपने प्रेरक संदेश में विद्यार्थियों को मांँ भगवती के गुणों का अनुकरण करते हुए आत्म चिंतन और सकारात्मक कार्यों के द्वारा अपने आंतरिक अवगुणों पर विजय प्राप्त करने के लिए  प्रेरित किया।