Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

​बीवीएम, यूएसएन में धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का पावन पर्व « 01/Oct/2025

भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर ने विजयदशमी के पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह त्योहार असत्य पर सत्य की जीत तथा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इस उपलक्ष में प्रातः कालीन विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की शिक्षिका सुश्री रचना ने  अपने वक्तव्य के माध्यम से आश्विन मास के नवरात्रों के दशम दिवस में मनाए जाने वाले दशहरे के त्योहार के महत्व को प्रतिपादित किया। अंत में सभी को विजयदशमी की त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएंँ देते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने प्रेरक संदेश  के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर सभी को अपने जीवन में सहिष्णुता, दया   धार्मिकता, करुणा आदि सद्गुणों को अपनाने का संदेश दिया।